झांसी। गुरसराय में देर रात मैन रोड पर स्थित साइकिल, टायर ओर बैटरी के शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। शोरूम की शटर आग लगने पर लाल हो गई ओर गर्माहट फेंकने लगी तब आस पास के लोगों को जानकारी हुई। तभी किसी ने पुलिस को फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़िया ओर पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद शोरूम का शटर तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। इधर सूचना मिलते ही शोरूम व्यापारी भी मौके पर आ गया। इस आगजनी की घटना में करीब एक से दो करोड़ रुपए कीमत का नुकसान होने का अंदाज लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरसराय के पालीवाल मोहल्ला निवासी सचिन जैन की गुरसराय में मैन रोड पर जैन टायर के नाम से साइकिल, टायर ओर इलेक्ट्रिक बैटरी का बड़ा दो मंजिल शोरूम बना है। प्रतिदिन की तरह शोरूम मालिक सोमवार की रात ताला लगाकर अपने घर चला गया। देर रात अचानक शोरूम के अंदर से आग की बड़ी बड़ी लपटे निकलने लगी। जिसकी सूचना पर पुलिस फायर बिग्रेड ओर शोरूम संचालक मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड ओर पुलिस ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के चलते शटर तोड़कर आग को बुझाने में सफलता हासिल की। इस आगजनी की घटना में शोरूम के अंदर रखा सारा माल जलकर खाक हो गया। आगजनी में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए कीमत के समान का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


