Home उत्तर प्रदेश लोहा व्यापारी की दुकान में लगी आग, लाखों की नकदी सहित ऑफिस...

लोहा व्यापारी की दुकान में लगी आग, लाखों की नकदी सहित ऑफिस जलकर खाक

20
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर लोहा व्यापारी की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरे ऑफिस को अपनी आगोश में ले लिया। आग की बड़ी बड़ी लपटे देख वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में व्यापारी का गुल्लक में रखा लाखों का केस जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक सुभाष गंज निवासी उज्जवल अग्रवाल की बड़ागांव गेट बाहर माटू लाल लोहे वाले के नाम से बड़ा गोदाम ओर दुकान बनी है। आज दोपहर दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग उग्र रूप से तब्दील हो गई। आग की बड़ी बड़ी लपटों को देख लोग भागने लगे। इधर घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में पूरा दुकान का शोकेस डेकोरेशन आदि जलकर राख हो गया साथ ही गुल्लक में रखे लाखों की नकदी जलकर राख हो गई। उज्जवल ने बताया कि वह किसी कार्य से बाहर गया था इसलिए तीन चार दिन का बिक्री का पैसा करीब सात लाख रूपया रखा था जो जलकर राख हो गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here