झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के सीएमओ कार्यालय के निकट दो फूड ट्रकों में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। यह आगजनी की घटना दो पक्ष का आपसी विवाद के चलते आग लगाना बताया जा है। जानकारी के मुताबिक जीवन तिराहे से बीकेडी जाने वाले मार्ग स्थित सीएमओ कार्यालय के निकट खड़े होने वाले फूड ट्रक में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि राहगीरों में भगदड़ मच गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सूत्र बताते है कि फूड ट्रक लगाने को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा था। आज दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने आग लगा दी। अभी दोनों पक्ष थाना नवाबाद में है।वही यह भी बताया जा रहा है कि तंदूर का सिलेंडर जलता हुआ छोड़ कर जाने से आग लग गई है। फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






