झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में फिर एक बार आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रसूति विभाग में भर्ती महिला मरीजों को किसी प्रकार बाहर निकाल कर सुरक्षित करते हुए फायर बिग्रेड ओर मेडिकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह प्रसूति विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसूति विभाग के बगल में स्थित इलेक्ट्रिक विभाग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग धीरे धीरे बढ़ने लगी। आग लगते देख प्रसूति विभाग में तैनात कर्मचारियों ने महिला मरीजों को तत्काल बाहर निकालते हुए फायर बिग्रेड ओर अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड ओर मेडिकल कॉलेज के अफसरों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास तेज कर दिया। किसी प्रकार आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली गई। फिलहाल इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने या कोई भारी नुकसान होने की सूचना नहीं है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज सीएमएस से कई बार फोन पर संपर्क किया गया लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते संपर्क कर जानकारी नहीं मिल सकी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






