झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उन्नाव बालाजी रोड स्थित डामर के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना को बुझाने के लिए करीब तीन फायर की गाड़िया लग गई। जानकारी मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उन्नाव बालाजी रोड स्थित ग्राम बूढ़ा के पास निकली नहर किनारे एक खाली प्लॉट पड़ा है। जिसको सड़क बनाने के डामर का गोदाम बना दिया है। आज दोपहर दीपक श्रीवास्तव ने फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए बताया कि उसके डामर के गोदाम में अचानक आग लग गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियों मौके पर पहुंचती उससे पहले ही बेकाबू आग ने रौद्र रूप ले लिया। आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई। इधर सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






