झांसी। अगर जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी समय रहते निभाए तो कई बड़े हादसे, घटनाएं रुक सकती है। लेकिन अक्सर देखा जाता है जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते घटनाएं घटने के बाद उस पर विचार विमर्श किया जाता है, तमाम जांच होती है, कई कानून बनाए जाते है। कुछ ऐसा ही मेडिकल कॉलेज में हुआ। जहां अग्निकांड की घटना में कई नवजात शिशुओं की मौत हो गई। उसके बाद अग्निशमन विभाग जागा और अब वह सभी स्थानों के आग बुझाने वाले यंत्र ओर आग बुझाने की ट्रेनिंग जैसे कार्य करने लगा।गुरुवार को अग्निशमन विभाग अपनी टीम के साथ झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पहुंचा और वहां उन्होंने सभी कर्मचारी, स्टाफ, नर्स को आग बुझाने के तरीके बताए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि कैसे विषम परिस्थिति में लगी आग से बिना घबराए बिना डरे कैसे आग पर काबू पाया जा सकता है। साथ आग में झुलसे लोगों को कैसे निकाला जाए उन्हें कैसे उपचार तक पहुंचाया जा सकता है। अग्निशमन विभाग का यह मौक ड्रिल करीब डेढ़ से दो घंटे चले।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






