झांसी। चिरगांव थाना में क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में तड़के शॉर्ट सर्किट से भीषड़ आग लग गई। आग की लपटे बाहर आते देख आस पास भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे दुकान संचालक, फायर बिग्रेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फिलहाल इस आगजनी की घटना पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक चिरगांव में रहने वाले शेकेंद्र पटेरिया की चिरगांव स्थित रामनगर रोड पर पीतांबरा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है।आज तड़के उन्हे सूचना मिली की उनकी दुकान से आग की लपटे निकल रही है। इस सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया। दुकान के ताले काटकर खोल कर फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में करीब तीन से चार लाख का माल जलकर राख हो गया। चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नही हुई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






