Home उत्तर प्रदेश घर के स्टोर रूम में लगी आग,पड़ोसी पर जताया शक

घर के स्टोर रूम में लगी आग,पड़ोसी पर जताया शक

22
0

झांसी। देर रात शिवाजी नगर स्थित एक मकान के स्टोर रूम में भयंकर आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रह स्वामी और उसका परिवार दहशत में आ गया। घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड की दी गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान ग्रह स्वामी ने पड़ोसी पर पुराने विवाद को लेकर घटना करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी बेबी कुशवाह पत्नी प्रदीप ने बताया कि वह देर रात अपने परिवार के साथ घर के कमरे में सो रही थी। तभी घर के बगल में बने स्टोर रूम और पेड़ो से धुंआ निकलने लगा जिससे सभी का दम घुटने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते धुआं आग में तब्दील हो गया। आग की लपटों को देख वह चीखने चिल्लाने लगे और घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वही बेबी ने आरोप लगाया है कि गत रोज उसके पड़ोसियों ने कई हरे भरे पेड़ काट दिए थे। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी ने की थी। उसका आरोप है कि उसे शक है कि उसी शिकायत की खुन्नस निकालने पड़ोसियों ने ही आग लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here