झांसी। ग्वालियर रोड राजमार्ग पर परचून का सामान भरकर आ रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक में भरा लाखों कीमत का परचून का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन अब तक ट्रक का सामान खाक हो गया।जानकारी के मुताबिक दिल्ली से झांसी की ओर आ रहे ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। जैसे ही ट्रक झांसी के ग्रास लैंड के पास पहुंचा तभी ट्रक चालक को पैरों में आग से जलन होने का अंदेशा हुआ। इस पर ट्रक चालक जैसे ही ट्रक से उतरा तो उसने देखा ट्रक में पीछे भरे माल में भीषण आग जल रही थी। तभी इसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की चार गाड़िया तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। दमकल ने आग बुझाने का प्रयास तेज कर दिया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक ट्रक में भरा लाखों कीमत का माल जलकर राख हो गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





