झांसी। इलाईट सीपरी रोड पर सड़क किनारे खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।जानकारी के मुताबिक शनि धनवार निवासी मुरार ग्वालियर अपनी बाइक क्रमांक एमपी 07 सीएन 8227 की सर्विस कराने के लिए इलाईट सीपरी रोड स्थित अशोक तिराहे पर गया था। उसने बाइक को खड़ी कर दी और दुकान के अंदर चला गया। तभी अचानक बाइक की पेट्रोल की टंकी से आग निकलने लगी। धीरे धीरे आग बड़ी हो गई। आग की लपटों को देख वहां भगदड़ मच गई। किसी ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दे दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






