
झांसी। सीपरी बाजार थाना शहर क्षेत्र के रॉयल सिटी में एक मकान में आज सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।जानकारी के मुताबिक तुषार अरोड़ा रॉयल सिटी में डी 151 में अपने परिवार के साथ रहते है। आज सुबह मंदिर में रखे दीपक की लो से कमरे में आग फैल गई। आग लगने से धुआं फैलने लगा। जिसे देख आस पास हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में मंदिर जलकर राख हो गया। किसी को किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





