झांसी। ललितपुर झांसी नेशनल हाईवे पर आज सुबह टमाटर से भरे ट्रक में टायर फटने से आग लग गई और ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। वही इसी घटना की वीडियो बनाते हुए चल रहे दो ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। हंलाकी को बड़ा हादसा नही हुआ।जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या आरजे 11 जीसी 5517 टमाटर लेकर आगरा की ओर जा रहा था। जैसे ही चालक नावेद ट्रक लेकर बबीना से रक्सा हाईवे पर आज सुबह पहुंचा तभी ग्राम घिसौलि के पास सड़क पर सामने गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक का पहिया डिवाडर से टकरा गया और आग लग गई। आग लगते देख चालक और क्लीनर घबरा गए और वह ट्रक से अपनी जान बचाकर चलते ट्रक से कूद गए। तभी ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। इधर ट्रक में आग लगने की चालकों द्वारा लाइव वीडियो बनाने के चक्कर में झांसी ललितपुर से आ रहे एक ट्रक और सामने से आ रहे टैंकर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में दोनो चालकों की गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






