झांसी। शहर के विभिन्न स्थानों जैसे नर्सिंग होम्स, अस्पताल, बस स्टैंड, चौराहे ,मॉल्स,होटल्स, स्कूल, कॉलेज,ग्रामीण क्षेत्र आदि में अग्निशमन जागरूकता अभियान वरिष्ठ अग्नि सचेतक कु प्रगति शर्मा द्वारा दमकल विभाग के सहयोग से अनवरत रूप से चलाया जा रहा है कि लोग आग से बचाव के उपाय जाने व आग लगने पर धैर्य न खोकर उस पर काबू पाने का प्रयास कर छोटी आग को बड़ी आग में तब्दील न होने दें, इसी श्रृंखला में आज झांसी स्थित कमिश्नरी परिसर में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे के आदेशानुसार एक अग्निशमन मॉकड्रिल का आयोजन मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय की उपस्थिति में , वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया। जिसमें प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला, एल एफ एम जगत सिंह द्वारा उपस्थित कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी गणों को आग के प्रकार,आग लगने पर फायर यंत्र का प्रयोग किस प्रकार करें को विस्तार से समझाया तत्पश्चात जिला अस्पताल के महिला चिकित्सालय के प्रांगण में वहां उपस्थित डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण व मरीजों के परिजनों को सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के विभिन्न तरीके सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक ढंग से बताए गए । उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा चालक बच्चों सिंह गजेंद्र सिंह फायरमैन जितेन्द्र नायक व शाहरुख खान उपस्थित रहे ।संचालन वरिष्ठ में सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






