झांसी। झोकन बाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जय किशन प्रेमानी की अध्यक्षता में बांस व लकड़ी मंडी शहीद पार्क के पास अग्नि शमन जागरूकता का शिविर लगाया गया।
इसमें प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी रामकेश शुक्ला द्वारा विभिन्न प्रकार की आग एबीसी आदि की जानकारी दी गई व आग को किस प्रकार बुझाएं, कौन से फायर एक्सटिंग्विशर प्रयोग करें, किस प्रकार से उनका इस्तेमाल करें आदि की पूर्ण जानकारी दी गई.
उन्होंने घर में गैस सिलेंडर से लगने वाली आग को कैसे बुझाएं का, मॉक ड्रिल करके बताया. उनके साथ में फायरमैन जितेंद्र नायक व आशीष यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम संयोजक प्रगति शर्मा ने घर में लगने वाली आग के कारणों के बारे में बताया. दीप शिखा शर्मा अग्नि सचेतक ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये.
इस शिविर में लगभग 500 लोगों ने आग बुझाने के उपायों की जानकारी प्राप्त की. शिविर में व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अभय जैन, प्रदीप गुप्ता, भगवान दास बरसानी इंद्र शर्मा संरक्षक मुकेश अग्रवाल , जितेंद्र अग्रवाल , शशिकांत अग्रवाल, मुकेश कुमार, लकी अरोड़ा, शुभम झा, पवन गुप्ता, बंसी प्रेमानी, चंदन, अखिलेश आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता के द्वारा रामकेश शुक्ला अग्निशमन अधिकारी का माल्यार्पण कर व शॉल पहनकर सम्मान किया गया व कहा गया। कि लगभग सभी व्यापारियों को आग बुझाने का उपकरण लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अंत में सचिव कैलाश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






