Home Uncategorized ऑन कैमरा जान से मारने की धमकी देने वाला सात मुकदमों का...

ऑन कैमरा जान से मारने की धमकी देने वाला सात मुकदमों का अपराधी 15 घंटे बाद पुलिस की पकड़ से दूर, नहीं लिखी एफआईआर

69
0

झांसी। अपराधियों में खौफ कायम करने वाली योगी सरकार की पुलिस का नाम सुनते ही अपराधी भूमिगत हो जाते है। लेकिन जनपद झांसी का एक ऐसा अपराधी जो ऑन रिकॉर्डिंग कैमरा पर खुलकर खुद को सात मुकदमों का अपराधी बताते हुए पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे रहा। पत्रकार ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस से कर दी। लेकिन घटना के पंद्रह घंटे गुजरने के बाद भी नवाबाद पुलिस ने न तो पीड़ित पत्रकार की एफआईआर लिखी और न ही अब तक अपराधी को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीग्रान मोहल्ला निवासी पत्रकार तोसिफ कुरैशी ने रविवार की रात दस बजे नवाबाद थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि होटल अशोक तिराहे पर वह खड़ा था तभी एक बुलेट बाइक सवार युवक शराब के नशे में धुत था और पत्रकार का नाम ले लेकर गंदी गंदी गालियां देने लगा। जब तोसिफ ने इस बात का विरोध किया तो बाइक सवार दबंग ने कैमरा ऑन रिकॉर्डिंग कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उस पर सात मुकदमे दर्ज है, तुम्हारी हत्या करके आठवां मुकदमा हो जाएगा कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस घटना की लिखित शिकायत ओर वीडियो मिलने के पंद्रह घंटे बाद भी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की ओर न ही आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़ित पत्रकार दहशत में है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here