झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाके में गत रोज हुए जमीनी विवाद में लाठी डंडा से हमला और फायरिंग में घायल हुए वृद्ध के परिजनों ने एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गंभीर आरोप लगाए है।जानकारी के मुताबिक हसारी चौकी के पीछे निवासी शिवम राय ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी जमीन बिजौली इलाके में पड़ी है। जिस पर वह और उसके परिवार के लोग निर्माण कार्य करवा रहे थे। बुधवार की दोपहर अचानक दर्जनों दबंग लोग चार पहिया गाड़ी से पहुंचे और नाप करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने लाठी डंडा पथराव करते हुए हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके पिता और परिजनों पर भी हमला कर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इधर उसका आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद दबंग लोग खुलेआम घूम रहे और पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर नही कर रही है। इधर पुलिस ने हमलावर पुलिया नंबर निवाड़ी सत्येंद्र यादव, रविंद्र सिंह,हर्ष यादव, राकेश बड़े यादव, राकेश राय, रजनीश राय, नितेश राय, अमर सेन, शिवा सेन, साहिल ठाकुर, विवेक यादव, रवि पासी सहित बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही दूसरे पक्ष की ओर आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर सत्येंद्र यादव ने खुद को और अपने साथियों को निर्दोष बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






