
झांसी। चिट फंड कंपनी बनाकर आम जन को लाखों करोड़ों रूपया कमाने का लालच देकर उनकी मेहनत की गाड़ी कमाई डकारने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार सख्त रवैया अपनाए हुए है। ऐसे में आम जन के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में अभी गत दिनों जिला ललितपुर में की गई LUCC के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही में कई लोगों को सलाखों में भेजते हुए बैंक में ताला लटका दिया गया है।

साथ ही दस्तावेजों को सीज कर कार्यवाही की जा रही ओर उनके संगठित गिरोह की ललितपुर पुलिस तलाश में जुटी है।ऐसे में lucc का जनपद झांसी में कार्यालय खुला हुआ है साथ ही बकायदा लोगों से रूपयो का लेन देन भी किया जा रहा है।ललितपुर पुलिस ने गत दिनों इस संगठित गिरोह बनाकर लूट खसोट करने वाली कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में खुले इनके कार्यालयों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसे में जनपद झांसी में कई मोहल्ले कॉलोनी में lucc की छोटी छोटी ब्रांच खुली हुई है जो अपना कारोबार बेखौफ होकर चला रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







