झांसी। मंगलवार को तारीख पेशी के दौरान नशीला पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो जाने पर नवाबाद थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या ओर हत्या की साजिश रचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम मुरारी निवासी सुखदेव उर्फ कालका ने नवाबाद थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसका पुत्र रोहित वर्ष 2020 से झांसी जिला कारागार में बंद था। मंगलवार को उसे जिला कारागार से तारीख पेशी पर लाया जा रहा था। तभी शुभम भार्गव, निलेश भार्गव, शिवकुमार चोबे, संदेश चोबे और साहिल ने उसकी हत्या की योजना बनाते हुए पेय पदार्थ में रोहित को विषाक्त पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ 302.120बी ओर 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





