Home उत्तर प्रदेश जमीनी विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष...

जमीनी विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष पहुंचा एसएसपी कार्याल

27
0

झांसी। जमीनी विवाद के चलते गत दिवस दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चल रहे। जिसमे एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर आरोप लगाया की पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी आशा राम पुत्र मुन्ना अपने परिवार के साथ आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा और उसने शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसके भाई से जमीनी विवाद चल रहा है। उसने आरोप लगाया की दो दिन पूर्व उसका भाई आधा दर्जन लोगों के साथ हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी बहू के साथ अश्लील हरकते की ओर परिजनों पर लाठी डंडा से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है की मारपीट में उसके परिवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज न कर दूसरे पक्ष की तहरीर पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया। आशा राम ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here