Home उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंद्रह कन्याओं का हुआ विवाह

सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंद्रह कन्याओं का हुआ विवाह

26
0

झांसी। अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में वार्ड नंबर एक की पार्षद और उनके क्षेत्रीय लोगों द्वारा आयोजित किए गए निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंद्रह कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। नगर निगम की वार्ड नंबर एक हसारी की पार्षद श्रीमती उर्मिला देवी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मंगलवार को अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में एक सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे पंद्रह गरीब कन्याओं का विवाह कराया। तथा सभी को गृहस्थी का सामान निशुल्क दिया गया। इस समारोह के अतिथि महापौर नगर निगम राम तीर्थ सिंहल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गोतम, सदर विधायक रवि शर्मा, पूर्व महापौर किरण वर्मा राजू बुक सेलर, विधायक प्रतिनिधि आदर्श शर्मा, प्रतिनिधि गोकुल दुबे, जितेंद्र तिवारी, झल्लन महाराज, अनिल सुडेले आदि का पार्षद उर्मिला देवी के पुत्र अरविंद उर्फ दुस्सू भैया ने हार माला पहनाकर सम्मान स्वागत किया। इस दौरान अरविंद वर्मा उर्फ दिस्सू ने बताया की यह विवाह सम्मेलन उनके क्षेत्र में पहली बार हो रहा ओर बर पक्ष तथा बधु पक्ष दोनो से किसी प्रकार की कोई एंट्री फीस नहीं ली और न ही किसी से कोई चंदा लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम सहयोगियों में संदीप, बिमल, नीरज, पुष्पेंद्र, कंचन, अखिलेश,सुंदर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here