Home उत्तर प्रदेश भाजपाई और निर्दलियों के बीच जमकर हुई मारपीट, खींचतान

भाजपाई और निर्दलियों के बीच जमकर हुई मारपीट, खींचतान

27
0

झांसी। एक और जहां जिला प्रशासन जनपद का नगर निगम और नगर निकाय चुनाव शांति पूर्ण निष्पक्ष कराने में लगा था। वहीं नगर निगम के वार्ड नंबर 30 में पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी ओर भाजपा प्रत्याशी ओर उनके समर्थकों के बीच कई बार गरमा गर्मी का माहौल बना। तथा दोनो की ओर से एक दूसरे को खुलेआम धमकियां देने तथा एक दूसरे पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर आमना सामना हुआ। इससे पहले की मारपीट की स्थिति बनती स्थिति को देखते हुए इस वार्ड के दोनो बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं वार्ड नंबर 59 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी संजीव गुप्ता और पार्षद भाजपा प्रत्याशी निर्दोष अग्रवाल के बीच सुबह मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने को लेकर मारपीट की घटना हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस निर्दलीय प्रत्याशी संजीव गुप्ता को हिरासत में ले लिया। वहीं वार्ड नंबर 56 से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सोनी ने भाजपा प्रत्याशी ओर उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इन वार्डो से अधिक शिकायते मिलने तथा खुशी पुरा में एक मतदान केंद्र पर बैठी महिला कर्मचारी पर ही प्रत्याशी ने वोट में गड़बड़ झांला करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंच कर पुलिस ओर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही की। भाजपाई और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों की नोक झोंक की खबरे कई वार्डो से मिलती रही।

रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here