झांसी। पहुज नदी पुल पर दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया। जब शराबियो के दो गुट के आधा दर्जन लोग आपस में भिड़ गए। दोनो गुट झगड़ते हुए बीच सड़क पर आ गए और एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडा से हमला किया। जिसमे कई लोगों के सर फट गए। इधर झगड़े को देख सब्जी विक्रेताओं ने दोनो गुट को अलग अलग करने का प्रयास किया तो दोनो गुट के दबंगों ने सब्जी विक्रेताओं को जमकर पीटा और दहशत फैलाई साथ ही उन्हें आपे गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया।इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र पहूज नदी आल्हा घाट नहर किनारे दर्जन भर शराबियो ने जुआ खेलने के दौरान विवाद होने पर एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडा से हमला किया। जिसमे दोनो पक्ष घायल हो गए और झगड़ा करते करते सड़क तक आ गए। दोनो गुटों को आपस में झगड़ता देख सब्जी विक्रेताओं ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो शराबियो के गुटों ने सब्जी विक्रेताओं की जमकर मारपीट कर आधा घंटा तक दहशत फैलाई और एक सब्जी विक्रेता को आपे में डालकर ले जाने का प्रयास करने लगे। घटना को देख दर्जनों सब्जी विक्रेता एक जुट हो गए तो हमलावर शराबी वहां से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर खाली हाथ लौट आई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






