Home उत्तर प्रदेश महिला किसान ने सचिव पर लगाया अभद्रता का आरोप,कटेरा

महिला किसान ने सचिव पर लगाया अभद्रता का आरोप,कटेरा

19
0

झाँसी। बुधवार को सहकारी समिति लारौन पर महिला किसान ने सचिव पर मनमानी अभद्रता करने का आरोप लगाया है महिला किसान ने कहा कि तीन दिन से लगातार सोसाइटी आते है मगर सचिव अपने परिचित किसान को ही खाद वितरण करते है किसान महिला ने बताया कि खाद लेते समय उन्हें थक्का दिया गया और कागज भी फाड़ दिए गए ,अन्य किसानों ने सचिव की थाने में लिखित तहरीर भी दी है,सचिव पर किसानों ने कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है समिति पर किसानों और सचिव की बहस भाषी भी खूब देखने को मिली देर शाम तक खाद वितरण में सचिव द्वारा जमकर मनमानी की गई बुआई का समय निकल रहा है और खाद के लिए किसान विवश है ज्ञान देवी, ममता,राजकुमार,बबलू,जगदीश,जितेंद्र,संजय,राजेश,लक्ष्मी कुशवाहा,मोहित,बृजलाल,पंकज कुमार,देवेंद्र,पवन ,नीरज आदि किसानों ने सचिव को हटाना और खाद का पारदर्शिता के साथ वितरण की मांग की है

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here