झांसी। आए दिन क्षेत्र में दहशत गर्दी फैलाने वाले दबंगों पर लगाम कसने में उन्नाव गेट चौकी नाकाम साबित हो रही। जिसके चलते दबंगों ने आज फिर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत होकर दहशत फैलाते हुए पिता पुत्र को घर के अंदर घुस कर लाठी डंडा से पीट पीट कर लहू लहन कर दिया। बीच बचाव करने आई परिवार की महिलाओं पर जमकर पत्थर ईट फेंक कर दहशत फैलाई।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी जेके मैरिज गार्डन के पास निवासी मोहन आज अपने घर पर मोजूद था। तभी रात करीब नौ बजे क्षेत्र के रहने वाली महिला अधिवक्ता के दबंग पुत्र शराब के नशे में धुत होकर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मोहन के घर में घुस गए और महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। इसका मोहन और उसके पुत्र सुरेन्द्र ने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी लाठी डंडा से जमकर मारपीट की ओर क्षेत्र में जमकर दहशत फैलाई। बीच बचाव करने आई घर की महिलाओं पर जमकर पत्थर गुममें फैंके। इस घटना में पिता पुत्र दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दबंगों को बचाने के लिए अब लीपा पोती कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






