झांसी। लहचूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोरा में रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र में आज सुबह सुबह जब पहाड़ पर पूजा करने गए लोगो ने शव को लहूलुहान अवस्था में देखा। तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक की पहचान गांव के ही अनूप सिंह परिहार के रूप में हुई हे। हत्या की वजह क्या है अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के साथ फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड जांच में जुटी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





