झांसी। एरच थाना अंतर्गत ग्राम डिकौली में नाव में सैर करने गए पिता पुत्र की नाव पलटने से मौत हो गई। वही नाव में सवार परिवार के तीन सदस्यों को गोताखोरों की मदद से सकुशल बचा लिया गया। पिता पुत्र की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एरच निवासी राकेश कुशवाह अपने पुत्र अंशुल के साथ जन्मदिवस पार्टी के बाद ग्राम डिकौली घाट स्थित नौका बिहार करने के लिए अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा। सभी लोग नाव में सवार होकर लुत्फ उठाने लगे, इसी बीच नाव में सवार तीन लोग नाव से उतरकर नहाने गए, इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव में सवार राकेश तथा अंशुल नाव पलटने से नदी के गहरे पानी में डूब गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही एरच थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से किसी प्रकार तीन लोगों को सकुशल बचाया वही पिता पुत्र की मौत हो गई। इस घटना से पूरे ग्रामीण इलाके के मातम पसरा हुआ है। वही पुलिस ने बताया कि मृतक पिता पुत्र की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






