Home Uncategorized पैसे के लेनदेन को लेकर फास्टफूड दुकान मैनेजर को पीटा

पैसे के लेनदेन को लेकर फास्टफूड दुकान मैनेजर को पीटा

38
0

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित फास्ट फूड की दुकान पर बैठे मैनेजर को आधा दर्जन लोगों ने सरेशाम लात घुसो से मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक अहमद विश्विद्यालय में पढ़ाई करता है और वह बड़ागांव स्थित परीक्षा में रहता है। विश्विद्यालय में पढ़ाई करने के चलते वह सदर बाजार स्थित चर्चित फास्ट फूड की दुकान पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है, बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को आधा दर्जन लोग दुकान पर पहुंचे और फास्ट फूड लेने के बाद पैसा ऑन लाइन ट्रांजेक्शन किया। लेकिन फोन पे पर लगा स्पीकर नहीं बोला। इस पर मैनेजर ने उनसे स्क्रीन शॉट दिखाने को कहा। इसी बात को लेकर मैनेजर ओर युवकों में कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि युवकों ने सरेराह मैनेजर को जमीन पर पटक कर लात घुसो से जमकर मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here