Home उत्तर प्रदेश 8 को होगा फैशन डांसिंग एक्टिंग का आयोजन, विनर को मिलेगा 51...

8 को होगा फैशन डांसिंग एक्टिंग का आयोजन, विनर को मिलेगा 51 सौ का पुरस्कार

24
0


झांसी। बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बड़े मंच पर ले जाने का प्रयास कर रही शानवी इवेंट प्रोडक्शन कम्पनी का आठ दिसंबर को होगा मिस्टर मिस एंड मिसेज राइजिंग स्टार ऑफ बुंदेलखंड 2024 का ग्रांड फिनाले। जिसमें विजेता को 51 सौ रुपए का नकद और उप विजेता को 21 सौ का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
एक स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम के शो प्रोड्यूशर/ डायरेक्टर शुभम वर्मा, कोरियो ग्राफर सलमान, सिमरन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका मिस्टर मिस एंड मिसेज राइजिंग डायरेक्टर ऑफ बुंदेलखंड 2024 का ग्रांड फिनाले शो आठ दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छह ओर सात दिसंबर को 12 बजे से चार बजे तक ग्रूमिंग क्लासेस कराई जाएगी। जिसमें फैशन शो,मॉडलिंग डांसिंग, एक्टिंग, सिखाई जाएगी। इस शो में करीब तीस बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बुंदेलखंड की छिपी प्रतिभाओं को उभारने और बड़े मंच तक पहुंचाने का उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि शानवी इवेंट प्रोडक्शन कम्पनी की संस्थापक शानवि वर्मा का उद्देश्य है कि अक्सर पैसों के अभाव में बुंदेलखंड की प्रतिभाएं उभर नहीं पाती क्योंकि ऐसे आयोजन कराने वाली संस्थाएं एंट्री फीस के नाम पर वसूली करती है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का यह उद्देश्य नहीं है। उनके आयोजन में भाग लेने वाले किसी भी प्रतिभाग से कोई एंट्री फीस नहीं ली गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here