
झांसी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न पारिस्थतिकीय संसाधनों द्वारा कीट/रोग नियंत्रण योजना के अन्तर्गत कृषकों को कृषि रक्षा रसायन पर 50 प्रतिशत तथा बायोपेस्टीसाइड एवं बीजशोधन रसायन पर 75 प्रतिशत अनुदान देय है। साथ ही कृषि निदेशालय द्वारा जनपद मे बायोपेस्टीसाइड रसायन 226.7 लीटर, फफूदीनाशक रसायन 9825.75 ग्रा0, कीटनाशक दानेदार रसायन 1169.5 कि0ग्रा0, खरपतवारनाशी रसायन 560 यूनिट, चूहानाशक रसायन 78.24 ग्रा0, कीटनाशक तरल 8946.6 मि0ली0 एवं पादप वर्धक रसायन 13.4 मि0ली0 उपलब्ध कराया गया है जिन्हें जनपद मे स्थित राजकीय कृषि रक्षा इकाईयो पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि किसान अपने विकास खण्ड पर स्थित कृषि रक्षा इकाईयों से वैज्ञानिक द्वारा संस्तुत मात्रा (प्रति हैक्टेयर) के अनुसार रसायनों का क्रय कर फसल का कीटों एवं खरपतवार से बचाव कर सकते है। इसके साथ ही अनुदान भी प्राप्त कर सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






