
झांसी। ओला वृष्टि और भारी बरसात से हुई फसलों का नुकसान से चिंतित किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बिजौली के सैय्यर, अतरियां, राजगढ़, रक्सा बमेर सहित जिले के कई गांवों के किसान अपनी बरवाद हुई फसल को लेकर पहुंचे। किसानों ने दुखड़ा सुनते हुए बताया की इस भारी बारिश और ओला वृष्टि से उनकी गेंहू, चना सहित कई फसले खराब हो गई। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। सभी किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है उन्हे मुआवजा दिलाया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






