झांसी। उप निदेशक कृषि ने अवगत कराते हुए बताया कि दिनांक 18-01-2023 को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि माह के प्रत्येक तृतीय बुधवार को जनपद में किसान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 18 जनवरी को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कृषकों की कृषि कार्यों में आने वाली समस्याओं का विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया जाएगा। डीडी कृषि द्वारा समस्त संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित होने वाले किसान दिवस का ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि किसान दिवस में अधिक से अधिक किसान उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को और कृषि कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






