Home उत्तर प्रदेश किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय...

किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें : सीडीओ

27
0

झांसी। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य उन्होंने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। किसान दिवस में किसानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया की बुन्देलखंड को दलहन/ तिलहन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चना,मटर,मसूर, राई/सरसों और अलसी की मिनी किट भेजी गई है। जिनका जनपद के किसानों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया की मिनी किट के निशुल्क वितरण हेतु 81 कृषी विभाग के कर्मचारी जिसमें टीएसी के साथ बीटीएम/एटीएम को लक्ष्य आवंटित करते हुए लगाया गया है। उन्होंने किसानों को बताया कि मिनी किट का वितरण पीओएस मशीन से बायो मैट्रिक के माध्यम से ही किया जाना है ताकि वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने किसान प्रतिनिधि एवं अन्य किसानों को बताया कि जनपद में नहरों की सिल्ट का कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है,इसके अतिरिक्त सिल्ट सफाई कार्य शुरू होने से पहले फ़ोटोग्राफ़ के साथ सत्यापन होगा फिर कार्य पूर्ण होने के बाद सत्यापन के साथ फ़ोटोग्राफ़ उपलब्ध कराने पर ही कार्य का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिल्ट सफाई कार्य का सत्यापन विभिन्न अधिकारियों द्वारा तथा ड्रोन के माध्यम से भी किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जहाँ नहर में सिल्ट सफाई किया जाना संभव नहीं है वहां पर किसी भी दशा में सिल्ट सफाई कार्य न किया जाए।

किसान दिवस पर आयोजित बैठक में मुख्य विकास सरकारी जुनैद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में रबी की फसल के लिए उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उर्वरक की बिक्री हेतु अधिकारियों को नामित किया गया है। जो बिक्री का लगातार सत्यापन करेंगे और गड़बड़ी होने पर सख्त कार्यवाही करेंग, इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की ओवर रेटिंग पर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की पालर,मारकुआँ,मोंठ,बमनुआं एंव करगुआं खुर्द आदि सोसाइटी में किसानों द्वारा खाद उपलब्ध होने के बाद भी प्राप्त न होने की शिकायत की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज ही जिस भी सोसायटी में कोई समस्या है उसका निस्तारण करते हुए खाद वितरण सुनिश्चित कराएं। किसान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रबंधक फसल बीमा श्री मुकेश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा किसानों को खरीफ फसल की क्षति होने पर आंशिक राहत देने के लिए तत्काल किसानों से काटे गए प्रीमियम से भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया की खरीफ फसल में किसानों को बीमा कंपनी द्वारा लगभग 11 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जाना है। जबकि कंपनी द्वारा किसानों से 07 करोड़ से अधिक प्रीमियम काटा गया, उन्होंने कहा कि उक्त धनराशि से किसानों को भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसान बैठक में उप कृषि निदेशक एमपी। सिंह ने बताया कि बुन्देलखंड को दलहन तिलहन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चना-7050 मिनी किट, मटर-1000 मिनी किट मसूर-33225 मिनी किट,राई/सरसों-6700 मिनी किट एंव अलसी -300 मिनी किट शासन से प्राप्त हुई हैं। इन सभी का वितरण क्षेत्र में किसानों को निःशुल्क किया जाना है। उन्होंने बताया कि लगभग 81कृषि विभाग के कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटित करते हुए मिनी किट का वितरण किया जाना है, उन्होंने कहा कि मिनी किट का वितरण पीओएस मशीन से बायोमेट्रिक के माध्यम से ही किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। उन्होंने किसानों ने बताया की जनपद में खाद वितरण सहित अन्य कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम जिसका नम्बर- 9179400615 और 9451495813 उस पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका समय से निस्तारण किया जाएगा। बैठक में किसान नेता कमलेश लम्बदार में ने कहा कि जनपद में पर्याप्त वर्षा से मूंगफली की फसल बहुत अच्छी हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा की मूंगफली बाहुल्य क्षेत्र जैसे भसनेह, बमनुआं, बघैरा, रेवन,बंगरा, उल्दन, राम नगर, बैंदा, सीमरधा एवं सकरार मंडी/उप मंडी में मूंगफली क्रय केंद्र खोला जाए ताकि क्षेत्र के किसानों को सरकार द्वारा एमएसपी पर मूंगफली फसल को सुगमता से केंद्र पर बेचा जा सके ताकि उन्हें एमएसपी का लाभ मिल सके। बैठक में किसान प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा ने जनपद में विभिन्न सोसाइटी द्वारा खाद वितरण कार्य की प्रशंसा करते हुए प्राइवेट खाद्य विक्रेताओं द्वारा ओवर रेटिंग तथा घट तौली की शिकायत करते हुए कार्रवाही करने की मांग की। किसान बैठक में अविनाश भार्गव गढ़मऊ, गुलाब सिंह बरगढ़, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय रामपुरा, राजेश यादव बिरगुआं, जगत पाल मिश्रा टहरौली, सुरेंद्र कुमार पुरातनी आदि किसानों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सुझाव दिए। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक एम पी सिंह,ज़िला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखंड उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत रमा कांत दीक्षित, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, लल्ला सिंह सहित विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here