Home अन्य खेत पर मिला किसान का शव

खेत पर मिला किसान का शव

24
0

झांसी। देर रात खेत की रखवाली करने गए किसान आज सुबह मृत अवस्था में मिला। पुलिस के मुताबिक उसकी मौत ठंड लगने से हुई है।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र ग्राम मुड़ई निवासी चालीस वर्षीय किसान मनोज कुमार पुत्र जगन्नाथ शनिवार की देर शाम घर से खेत पर रखवाली करने गया था। आज सुबह जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो खेत पर वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस प्रकरण में चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वर्मा ने बताया की प्रथम दृष्टया मनोज की मौत ठंड लगने से हुई है। फिर भी शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता पता चलेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here