Home उत्तर प्रदेश जिले को आपदा घोषित कराने और किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग...

जिले को आपदा घोषित कराने और किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान और पूर्व मंत्री

25
0

झांसी। बिना मौसम हुई भारी बारिश और ओला वृष्टि से हुई फसल की बर्बादी के चलते दर्जनों किसानों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की जिले को आपदा घोषित किया जाए साथ ही जिन किसानों की फसलें बर्बाद हो गई उन्हे जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।रविवार को झांसी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्राम अमरपुर और सैय्यार सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को बताया की गत दिनों हुई बारिश और ओला वृष्टि से किसानों की खेत में खड़ी फसलें खराब हो गई। जिसके चलते किसानो की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की किसानों से वसूली बंद की जाए, पूरे जनपद को आपदा घोषित कर जिन किसानों की फसलें खराब हुई उन्हे जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए। वही किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे सीटी मजिस्ट्रेट ने किसानों को आश्वाशन दिया की लेखपाल सहित टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी और खराब फसलों का आंकलन कर किसानो को सरकार से लाभ दिलाया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here