झांसी। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसान दिवस बेहद संवेदनशील एवं अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित किसानों के मध्य कहा कि किसान इस अवसर पर अधिक से अधिक खेती किसानी में आ रहीं समस्याओं को उठाएं ताकि किसान दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से कहा कि किसान दिवस में प्राप्त किसानों द्वारा दी गई शिकायतों को समय से संबंधित विभागों को सुपुर्द कर दिया जाए ताकि समस्याओं का समय से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने खेती किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना और समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को कैसे लाभदायक बनाया जाय, उनके उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। आयोजित किसान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया की भविष्य में नहरों के संचालन का रोस्टर व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को नहर में पानी की उपलब्धता की जानकारी मिल सके। उन्होंने किसानों को बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सम्बंधित कंपनी द्वारा की जा रही है,जिसका सत्यापन विभिन्न अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा भी लगातार किया जा रहा है। किसानों द्वारा एमएसपी पर आधारित चना एवं मसूर के क्रय केंद्र खोले जाने के सम्बंध में उन्होंने बताया कि शासन को क्रय केंद्र खोले जाने हेतु पत्राचार किया जा रहा है। किसान बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ जुनैद अहमद ने उपस्थित किसानों से कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर जल्द-से जल्द तैयार करा लें, उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद ही किसान सम्मान निधि एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त होगा। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाते हैं तो योजनाओं के लाभ से वंचित रहेंगे। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री की जिम्मेदारी कृषि विभाग की है परंतु जल्द से जल्द जनपद के समस्त कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों को दायित्व निर्धारित किए गये हैं। फ़ॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में जिला कार्यक्रम विभाग, मत्स्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग जो सीधे किसानों से जुड़े हुए हैं। सभी को प्रत्येक दशा में क्षेत्र में 10-10 फार्मर रजिस्ट्री तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक माह की तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस की बैठक में किसान प्रतिनिधियों सहित विभिन्न किसानों ने उपस्थित अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं और शिकायतों को रखा, किसानों ने सिंचाई विभाग से उनके खेतों तक पानी पहुँचाए जाने की गुहार लगायी। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द-से-जल्द नहर के संचालन का रुष्टर किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराएं। आयोजित किसान बैठक में लगातार किसानों द्वारा मूंगफली खरीद की जांच कराए जाने की भी मांग उठाई जा रही है, आज हुए किसान बैठक में दुर्गा प्रसाद पुत्र मातादीन पाठक ग्राम रोनी गाँव निवासी पाठक पुरा मऊरानीपुर के द्वारा कृषि उपज मंडी समिति भसनेह तहसील टहरौली क्रय केंद्र प्रभारी सुनील कुमार पटेल के यहां 10 कुंटल 50 किलो ग्राम मूंगफली बेची जिसकी 6-आर केंद्र प्रभारी द्वारा न देकर टालमटोल कर हड़प ली है।आज तक न 6-आर मिली, न खाते में पैसा आया। मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल एआर कोपरेटिव को जांच करने के निर्देश देते हुए तीन दिन में आख्या प्रस्तुत करने निर्देश दिए। बैठक में एआर कापरेटिव ने किसानों को बताया कि 01 मार्च 2025 से जनपद में 2425/- कुंटल एमएसपी की दर से गेहूं क्रय केन्द्र संचालित हो गए हैं, जनपद में 68 गेहूँ क्रय केंद्र खोले गये है। उन्होंने उपस्थित किसान प्रतिनिधियों एवं किसानों से क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण कराए जाने का सुझाव दिया ताकि अधिक से अधिक एमएसपी का लाभ किसानों को प्राप्त हो सके। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान बैठक का सफल संचालन डी0डी0 कृषि ने किया। इस अवसर पर किसान प्रतिनिधि किसान नेता कमलेश लम्बरदार, महेन्द्र शर्मा, अविनाश भार्गव गढ़मऊ, गुलाब सिंह बरगढ़, राजेश कुमार बिरगुंआ सहित अन्य किसानों ने भी अपनी समस्याओं को रखा और अधिकारियों से समय से उनका निस्तारण कराए जाने की मांग की। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई बेतवा योगेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण प्रथम रमाकांत दीक्षित, अधिशासी अभियंता ग्रामीण द्वितीय सुभाष चन्द्रा,एलडीएम अजय शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, लल्ला सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सहित लघु सिंचाई,उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






