झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के परसाई गांव में 27 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण परिजन फसल नष्ट होना बता रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम परासई निवासी 27 वर्षीय सोहित उर्फ कल्ला सोमवार की शाम करीब चार बजे खेत से घर आया और दरवाजे की अंदर से कुंडी लगा ली। देर शाम जब उसकी मां खेत से घर आई और दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। आस पास के लोगों ने जब खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो सोहित फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जब तक उसे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के चाचा ने बताया की बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बरसात से उसकी फसल खराब हो गई थी तभी से वह अवसाद में रहने लगा था और उसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






