झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के कसोधन गांव में रहने वाले एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण लंबी बीमारी से त्रस्त होकर बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया। वही सूचना पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कसोधन गांव निवासी कृपाराम राजपूत ने देर रात अपने खेत पर पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर गले में डालकर उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी आज सुबह मिलने पर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातम सा छा गया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






