
झांसी। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन पुलिस कप्तान शिवहरि मीना को हार माला पहनाकर उनका विदाई समारोह किया गया। वही जिले के नए कप्तान का स्वागत किया गया।शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी जोगेंद्र सिंह और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तत्कालीन पुलिस कप्तान शिवहरि मीना को उनका तबादला होने पर हार माला पहना कर उनका सम्मान कर विदाई दी। साथ ही उनके कार्यकाल की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। वही जिले के नए पुलिस कप्तान राजेश एस का हार माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान जिले के समस्त सीओ और थानेदार मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






