
झांसी। कौन कहता है कि मानवता मर चुकी है। ऐसा नहीं आज भी कई ऐसे लोग है, जो दिखावा नहीं करते कर्म करते है। रविवार को दिल्ली से एक व्यक्ति द्वारा शोशल मीडिया पर वायरल किया गया दादी मां के गुम हो जाने के वीडियो को रेलवे प्रशासन और जीआरपी ने तो गंभीरता से संज्ञान लिया ही। साथ ही वह वीडियो जितनी तेज़ी से ट्रेन झांसी नही आ पाई उससे ज्यादा तेजी चलते हुए वह वीडियो दादी मां के परिजनों को पास पहुंच गया और उन्हे यह सूचना प्राप्त हो गई कि गुमशुदा उनकी दादी मां सकुशल है और वह कितने बजे झांसी ट्रेन पर पहुंचेगी। इस सूचना पर दादी मां के परिजनों सहित देर रात समाजसेवी श्रीराम नरवरिया भी रेलवे स्टेशन पहुंचे। दादी मां को झांसी वीरांगना स्टेशन पर सकुशल पाकर सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। जीआरपी और आरपीएफ ने अपनी कार्यवाही करते हुए दादी मां को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।आपको बता दे रविवार को दिल्ली से एक व्यक्ति ने दादी मां के साथ रेलवे स्टेशन पर वीडियो वायरल करते हुए बताया था कि यह माता जी अपना घर भूल गई है, केवल झांसी पता बता रही। इसलिए उन्होंने झांसी की ट्रेन में उनका रिजर्वेशन करवा कर ट्रेन में बैठा दिया। दादी मां का कोतवाली क्षेत्र के सराय मोहल्ला निवासी रमेश साहू की मां बताई जा रही है। उनकी उम्र करीब 98 वर्ष बताई गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






