झांसी। दबंग ने दलित ग्राम प्रधान और उसके परिजनों को आठ दिन के अंदर हत्या कर देने की धमकी देने वाले दबंग के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़ितों ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेकर एसपी सिटी ने दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।जानकारी के मुताबिक उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पचवारा निवासी अच्छे लाल सहित उसके दर्जनों ग्राम वासी मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया की उनके गांव में रहने वाला दबंग युवक आए दिन शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज मारपीट करता है। गत दिनों उसकी पत्नी घर के बाहर खड़ी थी तभी वह दबंग युवक अपने हाथों में अवैध तमंचा और फरसा लेकर आया और गंदी गंदी गालियां देते हुए उसे व उसके पुत्र ग्राम प्रधान अखिलेश तथा पूरे परिवार को आठ दिन के अंदर हत्या करने की धमकी दी। उन्होंने कहा की इस दबंग के आतंक से पूरा गांव परेशान है। सुनवाई कर रहे एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेकर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






