झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआ के पास गत दिवस देर शाम हुई फायरिंग की घटना में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत होते देख पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया घटना विपक्षियों को फसाने के लिए रची गई साजिश लग राही है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआ निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों ने उसकी राघवेंद्र की मारपीट कर उसे गोली मार दी है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। वही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। विपक्षियों को फसाने के लिए राघवेंद्र द्वारा सारा घटना क्रम षड्यत के तहत बनाया है। उन्होंने बताया कि अभी घायल की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे और जांच जारी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






