झांसी। लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों से परेशान दंपत्ति आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए दर्ज किए गए मुकदमों को फर्जी बताकर न्याय की मांग की है।जानकारी के मुताबिक कानपुर रोड डड़ीयापुरा कानपुर रोड निवासी कुसुम साहू पत्नी ओम प्रकाश साहू ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया की कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी गेट निवासी एक परिवार उन पर कई दिनों लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उनका उत्पीड़न कर रहा है। उसने बताया की अभी हाल ही नवाबाद और कोतवाली में उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए। उनका आरोप है की पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए मुकदमे दर्ज किए क्योंकि जहां की उन्होंने घटना बताई है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे न्यायालय की घटना में भी सीसीटीवी कैमरे लगे है। उनकी बिना जांच पड़ताल किए मुकदमे लिखे गए। दंपत्ति ने एसएसपी से नवाबाद और कोतवाली थाने में दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें निरस्त कराए जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






