झांसी। झांसी ललितपुर क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने देर रात मेडिकल कॉलेज के वार्ड में हुई आगजनी की घटना का संज्ञान लेते हुए सभी पीड़ितों को आश्वाशन दिया कि इस दुखद घड़ी में वह ओर उनकी केंद्र ओर प्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी जो भी दोषी होगा किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। शनिवार को झांसी ललितपुर क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में हुई दुर्भाग्यपूर्ण अग्निकांड की घटना अत्यंत हृदयविदारक और चिंताजनक है। इस दुखद घटना में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि घटना की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया आयुक्त झांसी एवं उपमहानिरीक्षक झांसी को 24 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा भी इस घटना की जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त, घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि निष्पक्ष और गहनता से पूरे मामले की समीक्षा की जा सके।सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सांसद ने कहा कि इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों को न्याय और हरसंभव सहायता प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






