Home Uncategorized एल्डर्स कमेटी को चार्ज सौंपे जाने पर जताया हर्ष , किया मिष्ठान...

एल्डर्स कमेटी को चार्ज सौंपे जाने पर जताया हर्ष , किया मिष्ठान वितरण

20
0

झांसी ।आखिरकार बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों द्वारा पदभार छोड़ कर एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन को चार्ज सौंपे जाने पर लगातार विरोध करते चले आ रहे अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है, उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान भी वितरित कर दिया।विगत 20 अप्रैल 2023 को राज्य विधिक परिषद के पूर्व चैयरमेन एवं सदस्य जानकी शरण पाण्डेय के आदेश के अनुपालन में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 21अप्रैल 2023 को मतदाता सूची तैयार कराकर एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन प्रकाश नारायण द्विवेदीको सौप दी गई थी। मतदाता सूची के अनुसार 1707 (एक हजार सात सौ सात) वैध मतदाता है । बुधवार को वर्तमान कार्यकाल में बैंक में जमा 31,00,000 (इकत्तीस लाख रूपये) तथा कार्यालय में बुधवार 26 अप्रैल तक नगद धनराशि 72,500 रू० (बहत्तर हजार पांच सौ रूपये)भी चैयरमेन प्रकाश नारायण द्विवेदी के सुपुर्द कर दी गई है।एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन प्रकाश नारायण द्विवेदी ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य जानकी शरण पाण्डेय के निर्देश पर जिला अधिवक्ता के अध्यक्ष उदय राजपूत द्वारा उन्हें सम्पूर्ण चार्ज सौंप दिया गया ,जिसमें वित्तीय , प्रशासनिक एवं सम्पूर्णअधिकार शामिल हैं। गुरुवार को एल्डर्स कमेटी की मीटिंग बुलाकर आगे चुनाव प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव, इन्द्रजीत सिंह राजपूत,बृजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान भी वितरित किया।

रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here