झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आई.टी.आई. में आयोजित वृहद रोजगार मेला का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने रोजगार मेले का निरीक्षण करते हुए बताया कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना मा.मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है और उनके द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आमंत्रित 20 कम्पनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता की एवं चयनित अभ्यर्थियों, उनके वेतन एवं कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि संवेदनशील होकर साक्षात्कार लेना सुनिश्चित करें ताकि खुशनुमा माहौल में अभ्यर्थी आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकें। रोजगार मेला के दौरान क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्रीमती हिमांशु यादव द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक लगभग 250 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने 1000 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किये जाने के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी देखा कि रोजगार मेला में काफी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसके कारण अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे जल्द ही व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रोजगार मेला को व्यवस्थित रूप से आयोजित किये जाने एवं रोजगार मेला में मा.जनप्रतिनिधिगण एवं उच्चाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक कम्पनियां रोजगार मेला में आने हेतु प्रेरित हो एवं अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके। उक्त रोजगार मेला आई.टी.आई. के वर्कशॉप में आयोजित किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य आई.टी.आई. के लिए निर्देश दिए कि मेले का ले-आउट तैयार करके मेले को सुनियोजित ढंग से आयोजित किया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि आई.टी.आई के वर्कशॉप में जगह-जगह गंदगी व्याप्त है, बैंच/टेबिल रखी हुई है एवं वॉटर कूलर के पास अत्यधिक पानी फैला हुआ है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानाचार्य आई.टी.आई. का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, सेवायोजन अधिकारी श्रीमती हिमांशु यादव, सहायक सेवायोजन अधिकारी वसीम मोहम्मद एवं कार्यदेशक, आई.टी.आई. उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






