Home उत्तर प्रदेश अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग खंड–5 ने की अपील, ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर...

अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग खंड–5 ने की अपील, ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें

23
0

झांसी। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि चौधरी चरण सिंह लखेरी बांध को मानसून काल में उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 184.00 मी० के आर० एल० तक भरा जा रहा है। वर्तमान में वर्षा की तीव्रता को देखते हुये बांध में होने वाले जल भवराव के कारण अपरिहार्य परिस्थतियों में सुरक्षा को दृष्टिगत बांध के डूब क्षेत्र से प्रभावित क्रवेरा, बुढाई ग्रामों की आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पुर्नवास करने हेतु सूचित किया जाता है। अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड-5 सिद्धार्थ कुमार सिंह ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि जान माल के नुकसान से बचा जा सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here