झांसी। पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात चौकीदारों ने अधिशासी अभियंता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने के बाद कर्मचारी यूनियन के नेता पूरन सिंह ओर अब्दुल रहीश सिद्दकी वहां पहुंच गए। उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को लिखित शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक प्रांतीय खंड में तैनात कर्मचारी मनोज ओर कैलाश चौकीदार के पद पर कार्यरत है। आरोप लगाया है कि यह दोनो कर्मचारी वहां तैनात अधिशासी अभियंता के आवास। पर चौकीदार के पद पर तैनात है। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को मनोज को एक शादी समारोह में जाना था इसलिए उसने छुट्टी मांगी जिस पर अधिकारी नाराज हो गया ओर उसकी पिटाई कर दी। उनका आरोप है कि इस दौरान बीच बचाव करने गया कर्मचारी कैलाश ओर मनोज की पत्नी को भी मारपीट कर दी। इस सूचना पर आज सुबह कर्मचारी यूनियन के नेता पूरन सिंह ओर अब्दुल रहीश सिद्दकी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटन पर कड़ी निंदा करते हुए कर्मचारियों के साथ जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी लोग मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मारपीट करने वाले अधिशाषी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही मांग की। कार्यवाही का आश्वाशन मिलने के बाद सभी कर्मचारी अपने अपने काम पर चले गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






