झांसी। शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने देशी, अंग्रेजी ओर बियर शॉप पर चेकिंग अभियान चलाया। आबकारी के चेकिंग अभियान से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को उप आबकारी आयुक्त झांसी उमेश चंद्र पांडे, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन दो झांसी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र झांसी मनोज श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ शहर में स्थित अंग्रेजी, वियर, देशी शराब की दुकानों पर पहुंच कर रेट लिस्ट, ओवर रेटिंग सहित शराब की बोतलों की गुणवत्ता परखी। साथ ही लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों की जांच पड़ताल की। आबकारी की इस कार्यवाही से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


