झांसी। पौधारोपण “एक पेड मां के नाम” कायर्क्रम के अन्तर्गत कायार्लय,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास झांसी द्वारा आयोजित उक्त कायर्क्रम में जनपद के पूर्व सैनिकों ने योगा एवं पौधारोपण कायर्क्रम में प्रतिभाग करके कायर्क्रम को सफल बनाया।
इस कायार्क्रम में उपस्थित पूर्व सैनिक कर्नल एस0के0सिंह, कैप्टन त्रिपाठी, कैप्टन जनक सिंह, सूवेदार कमलेश कुमार, सूवेदार एन0डी0पटेल, कैप्टन राजवीर सिंह, एवं जनपद के पूर्व सैनिक तथा कायार्लय स्टाफ के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स अधिकारी, कमान्डर महेश कुमार श्रीवास्तव (अ0प्रा0) नायव सुबेदार एस0के0 शुक्ला (अ0प्रा0), वरिष्ठ सहायक, शिव कुमार कटारे, कनिष्ठ सहायक राम मोहन, तथा लोकेन्द्र ने सहयोग देकर कायर्क्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


