Home Uncategorized 12 दिवसीय पेपर कवर एवं एनवलप बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न मुख्य...

12 दिवसीय पेपर कवर एवं एनवलप बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न मुख्य अतिथियों द्वारा सफल प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

26
0

झांसी। आज पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हंसारी झाँसी द्वारा आयोजित 12 दिवसीय पेपर कवर एवं एनवलप बनाने के कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजकुमार एवं अग्रणी जिला प्रबंधक झाँसी अजय कुमार शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार ने कहा कि इस संसथान का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओ को प्रशिक्षण द्वारा लाभ पहुचाना है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जिससे आप भविष्य में स्वयं का रोजगार खोल सकते है एवं बैंक से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुद्रा योजना आदि से वित्तीय सहायता भी ले सकते है।

तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। पीएनबी आरसेटी झांसी के निदेशक जसप्रीत सिंह द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान संस्थान में संकाय सदस्य अनुराग दुबे, अभिषेक वर्मा, अर्पिता उत्पल पराड़कर, सपना मिश्रा एवं प्रदीप कुमार अड़जरिया मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here